आतंकी नायकू के मारे जाने पर पाकिस्तान में शोक सभा

दिल्ली . कोरोना महामारी के दौर में भी पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने कहा है कि हंदवाड़ा एनकाउंटर समेत हाल ही में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ था। इस बात की पुष्टि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में हुई। इसमें सैयद सलाहुद्दीन हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने पर शोक सभा करते दिखा। हालांकि, उसने यह भी माना कि मौजूदा समय में भारत का पलड़ा भारी है। इसकी वजह पाकिस्तान की कमजोर नीतियां हैं।


बता दें कि हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।


नायकू के मारे जाने से दिल को सदमा लगा- सलाहुद्दीन


पहले वीडियो में सलाहुद्दीन यह कहता दिखा कि नायकू ने अपनी शहादत दी है। नायकू के मारे जाने से उसके दिल को सदमा लगा है। नायकू ने 2017 में जिम्मेदारी संभाली थी। तब से आज तक वह भारत के लिए मुश्किल बना हुआ था। उसके सिर पर अच्छी खासी रकम घोषित की गई थी। वह पढ़ा लिखा था। उसने मैथमैटिक्स में डिग्री ली हुई थी।


सलाहुद्दीन ने कहा- भारत का पलड़ा भारी है


दूसरे वीडियो में सलाहुद्दीन यह कहता दिखा कि दोस्तों यह शहादत का सिलसिला पहले दिन से चला आ रहा है। जनवरी 2020 से अब तक 80 मुजाहिदीन ने अपनी जान दे दी है। हालांकि, हंदवाड़ा में मुजाहिदीनों ने भारत के लिए मुश्किलें भी खड़ी की हैं। मगर पाकिस्तान की कमजोर नीतियों के कारण मौजूदा हालात में भारत का पलड़ा भारी है।